जम्मू-कश्मीर हमले के विरोध में शिवपुरी में प्रदर्शन, पाकिस्तान का पुतला दहन



शिवपुरी: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ बदरवास और कोलारस में स्थानीय नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।

बदरवास के लाल चौक पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और आतंकवाद के खिलाफ रोष जताया। वहीं कोलारस में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनाकर ‘मुर्दाबाद’ लिखकर विरोध दर्ज कराया।

विहिप पदाधिकारियों ने आतंकवाद को मानवता के खिलाफ अपराध करार देते हुए, राष्ट्र की सुरक्षा के लिए एकजुट होने की अपील की। प्रदर्शन के दौरान देशभक्ति नारों के बीच शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।