50 हज़ार के फरार इनामी डकैत प्रहलाद गुर्जर को सुभाषपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
शिवपुरी। थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि. राघवेंद्र सिंह यादव को सूचना प्राप्त हुई की 50000 का इनामी डकैत प्रहलाद गुर्जर निवासी आरोली मौजा पोसवाल का पुरा थाना गोरमी जिला भिंड का अपनी गैंग के साथ अपहरण करने के लिए ग्राम गुनाया के जंगल में डेरा डाले हुए हैं सूचना से थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल को अवगत कराया जिस पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी शिवपुरी श्री शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में एडी टीम को थाना सुभाषपुरा रवाना किया गया। एडी टीम एवं थाना सुभाषपुरा टीम द्वारा आज दिनांक 24.01.20 को रात्रि करीब 02रू00 बजे बलारी माता का जंगल मौजा गुनाया में सर्चिंग के दौरान इनामी डकैत प्रहलाद गुर्जर गैंग से सामना हुआ पहलाद गुर्जर डकैत गैंग ने दोनों पुलिस पार्टियों पर जान से मारने की नियत से अंधाधुंध फायर की मुठभेड़ के दौरान प्रहलाद गुर्जर गैंग का एक डकैत जो प्रह्लाद का भतीजा है पिंकी उर्फ सागर पुत्र राम भरत गुर्जर उम्र 20 साल निवासी आरोली मौजा पोसवाल का पूरा थाना गोरमी जिला भिंड को पकड़ा, जिसके कब्जे से पुलिस टीम द्वारा एक 12 बोर की इकनाली बंदूक तथा 8 जिंदा कारतूस बरामद किए पकड़े गए डकैत पिंकी उर्फ सागर द्वारा बताया कि घटनास्थल से मुठभेड़ के दौरान डकैत पहलाद गुर्जर अपनी 303 राइफल, महेंद्र गुर्जर 315 बोर राइफल,सत्ती गुर्जर 12 बोर बंदूक, प्रथक गुर्जर एवं बंटी कुशवाह मौके से घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। बाद थाना सुभाषपुरा पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 10/20 धारा 307,34 भादवी एवं 25,27 आर्म्स एक्ट 11,13 एमपीडीपी के एक्ट का कायम किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राघवेंद्र सिंह यादव, सउनि आशीष खन्ना, आरक्षक देवेंद्र मीणा, प्रदीप गुर्जर, विमल बोहरे,सोनू गुर्जर एवं एडी टीम प्रभारी उनि. हुकुम सिंह मीणा,सउनि प्रवीण त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह,प्रधान आरक्षक उस्मान खान, आरक्षक प्रवीण, चंद्रभान,अनूप कुमार, हरेंद्र गुर्जर,विकास सिंह चैहान, देवेंद्र, एवं आरक्षक जंग बहादुर की सराहनीय भूमिका रही।
Tags:
शिवपुरी