शिवपुरी: भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकली, महापुरुषों की झांकियों के साथ श्रद्धालुओं का उत्साह
शिवपुरी, 5 मई 2025* — शुक्रवार को शिवपुरी जिले के बदरवास में भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली गई। पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुई इस यात्रा में परशुरामजी का रथ और केसरिया ध्वज लिए घुड़सवार श्रद्धालु अग्रसर हुए।
यात्रा विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए बीटी पब्लिक स्कूल में समाप्त हुई। श्रद्धालुओं ने पीले वस्त्र पहन कर, पुष्पवर्षा और आरतियों से यात्रा का स्वागत किया।
यात्रा में महापुरुषों जैसे महर्षि दधीचि, वशिष्ठ, तुलसीदास, चाणक्य, आर्यभट्ट, रानी लक्ष्मीबाई और चंद्रशेखर आजाद की झांकियों को प्रमुख आकर्षण माना गया। कार्यक्रम का समापन भगवान परशुराम की महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
Tags:
शिवपुरी