देखें वीडियो टोल प्लाजा पर गार्ड को इनोवा ने रौंदा, टोलकर्मी की मौत

शिवपुरी।। मप्र के शिवपुरी जिले में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक टोलकर्मी को इनोवा ने रौंदा दिया जिससे टोलकर्मी की मौत हो गई। शुक्रवार को हुई इस घटना का लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है जिसमें इनोवा गाड़ी संचालक टोलकर्मी को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। इस गाड़ी का नंबर यूपी 79 टी 6993 बताया जा रहा है।

बताया जाता है कि इस घटना को अंजाम देने वाले इनोवा गाड़ी संचालक ने पूरनखेड़ी टोल प्लाजा से पहले एक बाइक सवार में टक्कर मार दी थी। एक्सीडेंट कर यह इनोवा गाड़ी संचालक भागने की फिराक में था। इससे पहले पुलिस ने टोल प्लाजा को सूचना दे दी थी और इस गाड़ी को पुलिस की सूचना पर टोल कर्मी ने रोकना चाहा लेकिन इनोवा गाड़ी चालक ने टोलकर्मी पर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
एबी रोड फोरलेन हाईवे पर स्थित पूरनखेड़ी टोल प्लाजा लुकवासा चौकी अंतर्गत आता है। लुकवासा चौकी प्रभारी सुनील चौहान ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के बाद इनोवा गाड़ी संचालक फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं और इस गाड़ी को इसके नंबर के आधार इसका पता लगवाया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।।