एक ही परिवार की दो दर्दनाक मौत भाई की मौत की खबर सुनकर जा रही बहन की बाइक भी ट्रक से टकराई
शिवपुरी: एनएच-27 पर रविवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। पहले हादसे में कार दुर्घटना में भाई की जान गई, वहीं दूसरी घटना में उसी की बहन ट्रक की चपेट में आ गई।
राजस्थान के छबड़ा निवासी समीर अली झांसी जा रहे थे, जब करैरा थाना क्षेत्र के कॉलेज चौराहे के पास उनकी कार एक खड़ी बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और समीर की मौके पर ही मौत हो गई।
भाई की खबर मिलते ही बहन सफीना खान अपने पति इमरान खान के साथ बाइक से करैरा रवाना हुई, लेकिन अमोला थाना क्षेत्र में उनकी बाइक एक ट्रक से टकरा गई। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही सफीना की भी मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच प्रारंभ कर दी है।
Tags:
शिवपुरी