प्रथम कैलाशवासी माधवराव सिंधिया जी की 100 वी. पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

शिवपुरी– कैलाशवासी महाराज श्रीमंत माधोराव सिंधिया जी श्रीमंत माधो महाराज (प्रथम) की 100‐वीं पुण्यतिथि पर आज भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शहर के हृदय स्थल माधव चौक पर उनकी विशाल प्रतिमा पर पूजन और पुष्पांजलि का आयोजन किया गया आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जसवंत विधायक श्री देवेंद्र जैन पूर्व जिला अध्यक्ष राजू बाथम जिला पंचायत,अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति गायत्री शर्मा ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय शर्मा, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता और हरिओम राठौर एवं बड़ी संख्या में नागरिक, शुभचिंतक और समाजसेवी एकत्रित हुए। श्रद्धांजलि सभा के दौरान उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा को नमन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।