अवैध रेत ढोता ट्रैक्टर जप्त, चालक पर मामला दर्ज
अवैध रेत ढोता ट्रैक्टर जप्त, चालक पर मामला दर्ज
करैरा। अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर शिकंजा कसते हुए वन विभाग ने गुरुवार की रात करैरा परिक्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। गश्ती दल ने बिना नंबर का ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़कर जप्त किया और चालक के खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज किया।
जानकारी के मुताबिक, बीट वनगवा में अवैध रेत ढोने की सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी लक्ष्मण सिंह मीणा और उनकी टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पकड़ा गया ट्रैक्टर लाल रंग का महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी प्लस निकला, जिसे अतेंद्र गुर्जर पुत्र लोटन सिंह, निवासी ग्राम धवारा चला रहा था। वाहन को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
वन विभाग का कहना है कि मुख्यालय से सभी परिक्षेत्रों को रात्रि गश्ती तेज करने और अवैध उत्खनन पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की गई।
वन परिक्षेत्र अधिकारी मीणा ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि किसान अपने महंगे कृषि उपकरण अवैध कार्यों में न लगाएं। ऐसे कार्यों से न केवल कानूनी दिक्कतें खड़ी होती हैं, बल्कि वन क्षेत्र को भी अपूरणीय क्षति पहुंचती है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अवैध खनन करने वालों की जानकारी तुरंत विभाग को दें और वन क्षेत्र की सुरक्षा में सहयोग करें।