शिवपुरी: नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा के बेटे पर रेप का आरोप, कांग्रेस ने गिरफ्तारी और बुलडोजर की कार्रवाई की मांग

*शिवपुरी, 4 मई 2025* — नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के पुत्र रजत शर्मा पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।  
युवती ने आरोप लगाया कि अगस्त 2023 में फेसबुक के माध्यम से उसकी रजत से पहचान हुई और फिर उनके बीच संबंध बने। रजत ने शादी का वादा कर कई बार होटल और किराए के मकान में संबंध बनाए। युवती का दावा है कि वीडियो भी बनाए गए हैं।  
आरोपी के खिलाफ शिकायत पहले भी की गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार, 30 अप्रैल को युवती ने लिखित में शिकायत दी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई।   कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर रजत की तत्काल गिरफ्तारी व उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि कार्रवाई न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी जाएगी।