खनियांधाना में अवैध शराब जब्त, 10 लाख की बोलेरो में भरी थी 60 हजार की देसी शराब
शिवपुरी: खनियांधाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की खेप जब्त की है। सूचना मिलने पर अछरौनी-नदनवारा मार्ग पर चेकिंग के दौरान बोलेरो वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई।
पुलिस को देखकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 12 पेटी देसी प्लेन शराब मिली, जिसमें कुल 600 क्वार्टर (108 लीटर) थे। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 60 हजार रुपये और बोलेरो की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। टीआई सुरेश शर्मा ने बताया कि अवैध तस्करी के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Tags:
खनियांधाना