पोहरी में आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान का पुतला दहन
शिवपुरी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सोमवार को पोहरी नगर में जनपद संघ पोहरी द्वारा पाकिस्तान का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया गया। विरोध सभा में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों और नागरिकों ने भाग लिया।
जनपद संघ अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद वर्मा ने कहा कि यदि भारत-पाक युद्ध की स्थिति उत्पन्न होती है, तो संघ की ओर से 5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही पंचायत कर्मियों ने स्वेच्छा से एक माह का वेतन राष्ट्रहित में समर्पित करने की घोषणा की।
विरोध कार्यक्रम के दौरान आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए चिंता हरण मंदिर में हवन का आयोजन किया गया। धर्माचार्य श्यामसुंदर दास महाराज के सान्निध्य में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की।
Tags:
पोहरी