थनरा एवं कालीपहाड़ी ग्राम पंचायत में हुआ शत प्रतिशत वैक्सीनेशन

शिवपुरी -  योग दिवस 21 जून से टीकाकरण महाअभियान शुरू किया गया है। इस दौरान कई ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन भी हुआ है। गुरुवार को हुए टीकाकरण में भी विकासखण्ड करैरा में दो और पंचायतें थनरा एवं कालीपहाड़ी भी शत प्रतिशत टीकाकरण वाली ग्राम पंचायतों में शामिल हो गयी हैं।
डॉ एन एस चौहान ने बताया कि इसके पूर्व विकासखण्ड में बरौदी पंचायत भी शत प्रतिशत टीकाकृत हो चुकी है।
इन पंचायतों को शत प्रतिशत टीकाकृत कराने में एसडीएम करैरा श्री अंकुर गुप्ता के निर्देशन में एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.एस. चौहान के समन्वय से तहसीलदार वेरवा, बीआरसी अशफाक खान, सीईओ मनीषा चतुर्वेदी, बीएमओ बृजकिशोर रावत एवं समस्‍त बीएलओ, पंचायत, राजस्व, स्‍वास्‍थ्‍य एवं महिला बाल विकास विभाग के समस्त  कर्मचारी/अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।