शिवपुरी पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 4 आरोपियों को दबोचकर 7000 रू की नगदी की जप्त
शिवपुरी - थाना प्रभारी करैरा निरी अमित भदौरिया को थाना क्षेत्र में जुआ संचालित होने की सूचना मिली, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी करैरा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान बरिया के पेड़ के नीचे ग्राम मुंगावली में पहुंचकर पाया कि कुछ लोग हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे, जिन्हें पुलिस टीम की मदद से चारों तरफ से घेराबंदी कर दबिश दी दबिश के दौरान दो लोग पुलिस के आने से पहले ही भनक पाते ही मौके से फरार हो गए जबकि मौके से 4 आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से 7000 रू की नगदी जप्त कर उनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
Tags:
शिवपुरी