आदिवासी ग्राम चिटोरीखुर्द में स्वास्थ जांच शिविर में आधा सैकड़ा ग्रामीणो को लाभान्वित किया गर्भवती माता,तीन बार खाना खाए और आयरन एवं कैल्श्यिम की गोली प्रतिदिन लें : डा यशस्वी मेहता
शिवपुरी। स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं ब्रिटानिया न्यूट्रीशन फाउण्डेशन ने संयुक्त रुप से 0 से 6 वर्ष तक के बच्चे, गर्भवती, धात्री एवं किशोरी बालिकाओं के लिए राष्ट्रीय किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने डा यशस्वी मेहता एवं डा. नीरज सुमन ने आदिवासी बाहुल्य ग्राम चिटोरीखुर्द में सोशल डिस्टेसिंग एवं सेनिटाईजर का उपयोग करते हुए आधा सैकड़ा ग्रामीणों जिनमें 10 कुपोषित बच्चे, 10 गर्भवती माताऐ, 10 धात्री माताऐ एवं 20 किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य की जांच की एवं उनको आवश्यक परामर्श एवं दवाईयां नि:शुल्क वितरित की। अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम के सूत्रधार एवं स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन के संयोजक रवि गोयल ने बताया कि कोविड 19 के बाद से ही ग्रामीणाों खासतौर से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रो में बच्चों को विशेष देखरेख एवं परामर्श की आवश्यकता है जिससे कि उनका पोषण स्तर सही रहे इसी के तहत आज संस्था द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास क साथ मिलकर यह स्वास्थ्य जांच शिविर सह परामर्श जिसमें कि गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य एवं किशोरी के स्वास्थ्य की समस्याओं के निराकरण के साथ साथ कुपोषित बच्चों के स्वास्थ जांच राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य की पूरी टीम ने की जिसमें कि डॉ. यश्स्वी मेहता ने कुपोषित बच्चों को देखा ज्यादातर बच्चे मौसमी बिमारी से ग्रसित पाए गए जिसमें कि दस्त, सर्दी जुकाम, उल्टी जिनको कि आवश्यक परामर्श एवं दवाईया नि:शुल्क एएनएम द्रोपदी शर्मा द्वारा प्रदान किये। इस दौरान डा.यशस्वी मेहता, डॉ.नीरज सुमन, मेडिकल आफीसर डा.निदा खान,रवि गोयल, प्रमोद गोयल, सोनम शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता शर्मा,एएनएम द्रोपदी शर्मा, आशा सहयोगिनी पूनम यादव एवं सहायिका मुन्नी जाटव ने आधा सैकड़ा कनैर के पौधे स्कूल परिसर में रोपित किये जिससे कि स्कूल परिसर को हरा भरा बनाया जाए, पूरे कार्यक्रम को सोशल डिस्टेसिंग से करने में कोर्डिनेटर प्रमोद गोयल एवं सोनम शर्मा का विशेष सहयोग रहा।