पुलिस द्वारा चोर को अवैध शराब के साथ दबोचकर, चोरी की दो मोटरसाइकिलें की बराम

शिवपुरी- थाना प्रभारी रन्नौद उनि अनिल रघुवंशी द्वारा कस्बा रन्नोद से हुई मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर मश्रुका बरामद किया गयाए विदित हो कि दिनांक 27.07.20 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की अकाझिरी के पास कोई व्यक्ति अवैध शराब की खेप देने आ रहा है, सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के साथ थाना प्रभारी रन्नौद रवाना होकर ग्राम धंन्दोरा के पास पहुंचे तो, ग्राम इचोनिया तरफ  से एक मोटरसाइकिल आती देखी जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम की मदद से घेराबंदी कर पकड़कर नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम धर्मेंद्र पुत्र सिट्टू सिंह लोधी उम्र 20 साल निवासी ग्राम खोड़, थाना भौती एवं दूसरे ने अपना नाम रमेश पुत्र मोजीलाल परिहार उम्र 49 साल निवासी बरोदिया थाना इंदार का होना बताया, जिनके कब्जे से हाथ भट्टी की बनी कच्ची देशी शराब से भरी 2 कैन जिनमें 35-35 लीटर अवैध शराब कीमत 10500 रुपए की मिली, जिस पर से दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम किया गया। आरोपी धर्मेंद्र से जप्तसुदा टीवीएस मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 33 एमएफ 9773 के बारे में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को 8-10 दिन पहले पीपलखेड़ा चौराहा थाना मायापुर से चोरी करना बताया, आरोपी ने कस्बा रन्नौद से एक प्लैटिना मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया, जो कि 12 जुलाई 20को फरियादी अमना पुत्र स्वर्गीय मोती लाल कुशवाहा उम्र 52 साल निवासी पिछोर रोड माता के मंदिर के पास रन्नौद के घर से चोरी करना स्वीकार कियाए पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों चोरियों में चोरी गई मोटरसाइकिलें बरामद की गई। आरोपी से कुल माश्रुका करीब एक लाख का बरामद किया गया है। आरोपी धर्मेंद्र एक शातिर वाहन चोर व शराब तस्कर हैए जिस पर पूर्व में भी थाना अमोलाए भौंती में चोरी की मोटरसाइकिल व बड़ी मात्रा में शराब जप्त की जा चुकी है। आरोपी वर्तमान में जेल से पैरोल पर रिहा किया गया था तथा पैरोल से फरार हो गया था जिस पर से आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नोद उनि अनिल रघुवंशी, सउनि ब्रजमोहन सेलर, सउनि एमके पाठक, प्रधान आरक्षक सरदार सिंह चौहान, आरक्षक अरविंद राजोरिया, राजवीर पवैया, विपिन भदोरिया, आरक्षक चालक सत्यवीर गुर्जर एवं साइबर सेल से सउनि त्रिवेदी की सराहनीय भूमिका रही।