एमपी बोर्ड के 12वीं परीक्षा परिणाम में मूकबधिर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा मयंक अग्रवाल ने 72 प्रतिशत तो श्रवण बाधित रोहित गोयल भी हुआ उत्तीर्ण

शिवपुरी-यूं तो शारीरिक रूप से स्वस्थ बालक अपने बौद्धिक प्रयोग से शिक्षा प्राप्त कर वार्षिक परीक्षाओं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो जाते है लेकिन वह बालक-बालिकाऐं जो किसी ना किसी रूप में शरीरिक रूप से दिव्यांग हो या फिर मूकबधिर अथवा श्रवण बाधित ऐसे बालक-बालिकाऐं यदि वार्षिक परीक्षाओं में शामिल होकर उत्तीर्ण करते है तो वह समाज के लिए एक प्रतिभा ही होती है और इसी तरह की प्रतिभा इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षाओं में शामिल मूकबधिकर बालक मयंक अग्रवाल भी शामिल हुआ जिसने घोषित परीक्षा परिणाम में 72.6 प्रतिशत अंक हासिल किए, मयंक भले ही मूकबधिकर हो लेकिन फुटबॉल के खेल का अच्छा खिलाड़ी होकर वह राष्ट्रीय खिलाड़ी भी है वह पं.नेहरू पब्लिक स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहा है और जन्म से ही मूकधिकर होकर पढ़ाई में अव्वल रहता है और इस वर्ष उसने 12वीं में 72 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही एक ओर बालक रोहित पुत्र विजया-श्रीमती सीमा गोयल भी है जो कि श्रवण बाधित दिव्यांग है जहां वह सुन और बोल नहीं सकता लेकिन समझ सकता है और इसी समझ के चलते इस वर्ष 12वीं की परीक्षाओं में रोहित गोयल ने 53 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर उत्तीर्ण अंक प्राप्त किए और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर यह सफलता अर्जित की। 
आस्था ने पाए 92 प्रतिशत तो स्वाति ने पाए 91 प्रतिशत 
फोटो-27 पी पी 3
शहर के होनहार बच्चों में कुं.आस्था पुत्री पंकज-श्रीमती अर्चना जैन भी शामिल है जिन्होंने कक्षा 12वीं में शामिल होकर इस वर्ष घोषित परीक्षा परिणाम में 500 में से 458 अंक हासिल करते हुए 92 प्रतिशत अंक हासिल किए जिसमें आस्था ने अंग्रेजी में 91 अंक, हिन्दी में 92 अंक, बिजनेस स्टडिज में 95 अंक, बुक कीपिंग एण्ड एकाउंन्टेंसी में 95 अंक व गणित मे ं85 अंक हासिल किए है इस तरह तीन विषयो में विशेष योग्यता कुं.आस्था ने प्राप्त की है। इसके साथ ही कुं.स्वाति पुत्री कल्याण-श्रीमती सीमा जैन ने भी वार्षिक परीक्षा 12वीं में शामिल होकर श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 91 प्रतिशत अंक हासिल किए है जिसमें स्वाति ने पांचों विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की इसमें हिन्दी में 92 अंक, अंग्रेजी में 79 अंक, गणित में 88 अंक, फिजीक्स में 97 अंक व कैमिस्ट्री में भी 97 अंक हासिल कर कुल 500 में से 453 के साथ 91 प्रतिशत अंक हासिल कर शहर शिवपुरी का नाम रोशन किया है। कुं.स्वाति के पिता कल्याण जैन कोचिंग संचालक है। 
इन्होंने पाया प्रावीण सूची में स्थान
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित वार्षिक परीक्षा परिणाम कक्षा 12वीं में शिवपुरी अंचल के विद्यार्थिचयों ने भी उच्च अंक हासिल करते हुए प्रावीण्य सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया है जिसमें प्रदेश की प्रावीण्य सूची में कृषि संकाय और जीवविज्ञान में शिवपुरी प्रदेश में अब्बल रहा और इन विषयों में कुं.दिव्यांश ओझा पुत्र शिवलाल ने उमावि क्रमांक 1 गणित संकाय में प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया, वहीं गौरव ओझा पुत्र लक्ष्मण बोझा प्रज्ञा बाल मंदिर ने कृषि संकाय विषय को लेकर प्रदेश में टॉप किया। छात्र विवेक धाकड़ पुत्र वृंदावन धाकड प्रज्ञा बाल मंदिर ने प्रदेश में दूसरा स्थान कृषि संकाय से प्राप्त किया। कुं. कीर्ती साहू पुत्री धनीराम शा कन्या उमावि पिछोर कला संकाय प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया, सोनम लोधी पुत्री संतोष लोधी शा कउमावि पिछोर कला संकाय में तीसरा स्थान प्राप्त कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही अनुष्का गुप्ता पुत्री वीरेन्द्र गुप्ता रन्नगढ़ रेनबो स्कूल में अध्यध्यनरत होकर प्रदेश में पहला स्थान जीवविज्ञान विषय में हासिल किया। जिस पर विद्यालय संचालक अशोक रन्गढ़ ने भी हर्ष व्यक्त किया और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।