डिब्बा कारोबारी को पुलिस ने पकड़ा, 9 पर केस दर्ज, दर्जनों की तलाश जारी

कोतवाली पुलिस ने नौ लोगों पर किया केस दर्जए कारोबारियों में मचा हड़कंप
शिवपुरी। एक ओर कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन जैसे खाली समय में सट्टा से लेकर डिब्बा कारोबारी पुलिस से छुपे छुपे अपना-अपना कारोबार करते रहे। जिले में पिछले तीन-चार माह से लॉकडाउन लगा हुआ है जिसमें पुलिस बाजार को बंद कराने और लोगों को रहने की हिदायत को लेकर काम करती रही। इसी बीच सट्टा और डिब्बा कारोबारियों ने जिले में अपने पैर पसार लिए। ऐसा नहीं है कि डिब्बा कारोबारियों के कारोबार की पुलिस को खबर नहीं थी लगातार ही पुलिस को इस ओर सूचना मिल रही थीं इसी के चलते कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव को मुखबिर से सूचना मिली जिस पर से टीआई श्री यादव ने पुलिस बल के साथ शहर के विजयपुरम कॉलोनी में स्थित एक घर पर छापा मारा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग लेपटॉप एवं मोबाइल पर डिब्बा कारोबार चलाते हुए मिले, जहां से घर मालिक दीपक गर्ग पुत्र सुआलाल गर्ग निवासी विजयपुरम कॉलोनी को उपयोगी सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया एवं अन्य लोग मौका पाकर फरार भागने में सफल रहे। पूछताछ में दीपक गर्ग ने मौके से फरार अन्य लोगों के नाम भी पुलिस को बताए जिनमें नितिन गुप्ता निवासी शिवपुरी, कमल राठी गुना, चंचल अग्रवाल, अमित मंगल निवासी निचला बाजार शिवपुरी, राजीव जैन निवासी महल के पीछे शिवपुरी, बंटी बनिया निवासी पोहरी चौराहा शिवपुरी, शीतल जैन निवासी तारकेश्वरी कॉलोनी के नाम शामिल हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ  धारा 420 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
शहर में बड़ेे स्तर पर फैला हुआ है डिब्बा कारोबार
डिब्बा कारोबार की बात करें तो शहर में बड़े सतर पर फैला हुआ है इस कारोबार पर पुलिस की ओर से कम ही कार्यवाही देखने को मिली है जबकि हकीकत यह है कि शहर के नागी गिरामी और समाजसेवा का चोला ओढ़े कुछ लोग भी इस कारोबार से लंबे समय से जुड़े हुए हैं। देखने में आया है कि इस व्यापार में कई लोग करोड़पति बन गए तो कई लोग जमीन पर गिर गए। पुलिस की ओर से डिब्बा कारोबार यह पहली कार्यवाही है जबकि पुलिस ने सख्ती से इस कारोबार पर नजर डाली तो न जाने कितने और लोग इस कारोबार से जुड़े हुए हैं जिनके नाम सामने आना जरूरी है।
इनका कहना है
शहर के विजयपुरम मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही की जिसमें मयसामग्री के घर मालिक दीपक गर्ग को गिरफ्तार किया है एवं अन्य लोग मौके से फरार हो गए। सभी के तार आपस में जुटे हुए हैं। 9 नाम दर्ज लोगों के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
बादाम सिंह यादव
टीआई कोतवाली