शिवपुरी में सिंध नदी से युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस





 शिवपुरी के संगेश्वर गांव से 25 वर्षीय युवक गोलू दांगी का शव सिंध नदी से बरामद किया गया। सोमवार शाम से लापता युवक अपने बड़े भाई के लिए मंडी में खाना ले जाने गया था। मोबाइल कॉल के बाद वह घर से निकला और लौटकर नहीं आया। सूचना पर एसडीईआरएफ की टीम ने मंगलवार दोपहर 3 बजे युवक का शव नदी से निकाला। शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले। युवक अविवाहित था, नशा नहीं करता था और किसी से दुश्मनी नहीं थी। मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाकर आखिरी कॉल करने वाले की पहचान की जा रही है।