शिवपुरी में समलैंगिक संबंध के चलते विवाद में परिवार ने की शिकायत

शिवपुरी: हरियाणा की महिला अपनी समलैंगिक साथी को लेने शिवपुरी आई थी, लेकिन परिवार ने विरोध किया। 15 अप्रैल को महिला को तलाक के कागजात के बहाने बुलाया, और जाने से रोक दिया। परिस्थिति महिला थाने तक पहुंच गई। दोनों महिलाएं पिछले चार महीनों से हरियाणा में रह रही थीं। एक आश्रम में कार्यरत दोनों ने किराए के घर में रहकर अपने बच्चों की देखभाल भी की। हरियाणा की महिला का कहना है कि वो तलाकशुदा है और अपनी साथी के साथ सम्मानपूर्वक जीवन जीना चाहती है। पति और मां ने हरियाणा की महिला पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिस्मफरोशी और बच्चों को बेचने का आरोप लगाया। मामले की पुलिस जांच कर रही है।