शिवपुरी में अग्नि ने ग्रसित किया राष्ट्रीय राजमार्ग 46 का फ्लाईओवर
अग्नि ने ग्रसित किया राष्ट्रीय राजमार्ग 46 का फ्लाईओवर

सतनबाडा, शिवपुरी: सोमवार रात करीब 22 बजे, राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर स्थित फ्लाईओवर ब्रिज पर आग लग गई। वन्यजीवों को वाहन शोर से बचाने के लिए लगाए गए बांस में शुरू हुई आग ने राहगीरों के सूचित करने पर तत्काल पुलिस व दमकल विभाग की कार्रवाई से काबू में आ गई। घटनास्थल पर खूबत बाबा दरगाह और हनुमान मंदिर स्थित हैं। आग इन धार्मिक स्थलों तक नहीं फैल सकी। किसी राहगीर द्वारा फेंकी गई जलती सिगरेट या बीड़ी से आग लगने की प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है।
Tags:
शिवपुरी