शिवपुरी में गेहूं के खेत में लगी आग: 7 बीघे की फसल जलकर राख, किसान ने की मुआवजे की मांग

शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील के कुम्हर्रा गांव में सोमवार को एक किसान के खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई, जिससे 6-7 बीघा क्षेत्र में फैली फसल जलकर राख हो गई। 
किसान हेमराज लोधी के खेत में आग लगते ही ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और खुद भी आग बुझाने का प्रयास किया। खेत में कुछ फसल कटी हुई थी और कुछ अभी खड़ी थी, जिससे आग तेजी से फैल गई।
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पूरी फसल जल चुकी थी। किसान हेमराज लोधी ने बताया कि आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
इस घटना से किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित किसान को उचित मुआवजा देने की मांग की है।