शिवपुरी में एयरपोर्ट निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ
शिवपुरी में एयरपोर्ट बनाने के लिए आवश्यक भूमि का अधिग्रहण अब शुरू हो गया है। प्रशासन ने नई फल मंडी स्थित हवाई पट्टी क्षेत्र में जनसुनवाई का आयोजन करAffected लोगों की राय जानी।
इस परियोजना के अंतर्गत कुल 120 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा, जिसमें 24.84 हेक्टेयर निजी भूमि, 57.54 हेक्टेयर राजस्व व नजूल की भूमि, 38 हेक्टेयर वन भूमि और 33 हेक्टेयर राष्ट्रीय पार्क की भूमि शामिल है।
मुआवजे की प्रक्रिया
डिप्टी कलेक्टर ममता शाक्य ने कहा कि निजी भूमि के मालिकों को कलेक्टर रेट से दोगुना मुआवजा दिया जाएगा। शिवपुरी में लगभग 125 बीघा भूमि पर 350 लोगों के नाम से मकान, प्लॉट एवं जमीन दर्ज हैं। हालांकि, एसडीएम उमेश कौरव ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण की जमीन पर बने मकानों के लिए मुआवजा नहीं मिलेगा।
जनसुनवाई में कई लोगों ने अतिक्रमित भूमि पर बने मकानों के लिए मुआवजे की मांग की, और भूमि के बदले भूमि देने का विकल्प भी प्रस्तुत किया गया। वन विभाग द्वारा 106 सर्वे नंबर की भूमि पर रजिस्ट्री की रोक का मुद्दा भी चर्चा में रहा।
सामाजिक सुझाव
प्रशासन ने 24 मार्च को सामाजिक समागार आयोजित कर जनता से सुझाव मांगे। लगभग 200 लोग इस सभा में उपस्थित हुए, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। पहले चरण में मदकपुरा की 24.8410 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
वास्तविकता के अनुसार कार्रवाई
भू अर्जन से संबंधित किसी भी व्यक्ति को अपनी शिकायत लिखित में दर्ज कराने का मौका दिया गया है। वैध और अवैध कॉलोनियों का सर्वेक्षण भी किया जाएगा, और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
पर्यटन को होगा बढ़ावा
माधव नेशनल पार्क को हाल में टाइगर रिजर्व का दर्जा मिला है, और 2021 में सांख्य सागर झील को रामसर साइट घोषित किया गया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस क्षेत्र को एक प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने में सक्रिय हैं।
दो साल में पूरा होगा एयरपोर्ट
विमानन विभाग के चीफ इंजीनियर जे. पी. शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद दो साल के भीतर पूर्ण हो जाएगा। कई विमानन कंपनियों ने इसमें रुचि दिखाई है और विभाग के संपर्क में हैं।
इस ढांचे के निर्माण से शिवपुरी के विकास में नई दिशा मिलेगी और स्थानीय लोगों को भी लाभ होगा।
Tags:
शिवपुरी