23 वर्षीय युवक की कुत्ते के काटने से हुई मौत। रेबीज की पुष्टि, दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान मौत
शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग स्थित डेहरबारा गांव में एक 23 वर्षीय युवक नितेश रावत, जिसे एक कुत्ते ने काट लिया था, की रेबीज के कारण मौत हो गई। युवक ने स्थानीय झोलाछाप डॉक्टर से इलाज़ कराया था, लेकिन उसकी स्थिति बिगड़ने पर दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार की देर शाम उसकी मौत हो गई।
युवक के चाचा गिर्राज धाकड़ के अनुसार, नितेश शाम को अपने खेत जा रहा था, तभी एक कुत्ते ने उसे हाथ में काट लिया। प्रारंभ में उसने स्थानीय प्राइवेट क्लिनिक में इलाज करवाया, जहां उसे इंजेक्शन दिया गया और घाव पर पट्टी बांधी गई। हालांकि, कुछ दिन बाद उसे मतिभ्रम जैसे लक्षण दिखाई देने लगे, जिसके बाद परिजनों ने उसे ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां रेबीज की पुष्टि हुई। उसकी हालत में सुधार न होने पर उसे दिल्ली के एम्स रेफर किया गया, लेकिन वहां उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
रेबीज के लक्षणों के बारे में ज्ञात हुआ है कि कुत्ते या अन्य आवारा जानवरों द्वारा काटे जाने पर लार से संक्रमण होता है। अगर किसी व्यक्ति को रेबीज हो जाता है और वह किसी अन्य को काट लेता है, तो उससे भी संक्रमण फैल सकता है। इसलिए, किसी जानवर के काटने की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से सलाह लेकर रेबीज का टीका लगवाना आवश्यक है।
Tags:
कोलारस