बाइक सवार हुए हादसे का शिकार जिले के अलग-अलग जगह से दो दुर्घटनाएं आई सामने तीन घायल

शिवपुरी: भाईदूज के त्योहार पर शिवपुरी जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में बाइक फिसलने के कारण तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। यह घटनाएँ भाईदूज की खुशी के समय में हुईं, जो कि परिवार के सदस्यों के लिए विशेष दिन होता है।
पहली घटना बामोरकलां थाना क्षेत्र के लखाई गाँव की है। यहाँ का निवासी भागीरथ आदिवासी, जो अपनी बहन के घर दुर्गापुर में टीका करवाने के लिए अपने जीजा छोटू आदिवासी के साथ बाइक पर निकला था, अचानक लखाई रोड पर बाइक फिसल गई। इस हादसे में भागीरथ के सिर में गहरी चोट आई और उसे करीब 6 से 7 टांके आए हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और चिकित्सक उन्हें आवश्यक उपचार प्रदान कर रहे हैं।
दूसरी घटना तेंदुआ थाना क्षेत्र के कढ़ेसरा से सामने आई, जहाँ सोनू जाटव अपनी बहन के घर टीका करवाने के लिए श्यामपुरा जा रहा था। जब वह दुलारा से एक किलोमीटर आगे एक मोड़ पर पहुँचा, तो उसकी बाइक फिसल गई और वह गिर गया। उन्हें भी चोटें आई हैं और उनका उपचार भी जिला अस्पताल में चल रहा है। 
भाईदूज का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक होता है, और इस दिन बहनें अपने भाइयों के लंबी उम्र की कामना करती हैं। लेकिन इस तरह की घटनाएँ इस खुशी के मौके को दुखद बना देती हैं। घायल युवकों के परिवारों में चिंता का माहौल है। दोनों घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि सड़क पर सतर्कता बरतना कितना आवश्यक है, खासकर त्योहारों के मौसम में, जब लोग खुशी-खुशी अपने परिवार के सदस्यों से मिलने निकलते हैं।
स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने घायलों को उचित उपचार प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि दोनों युवकों की स्थिति सामान्य है