कंजरों द्वारा बनाई जा रही जहरीली शराब की बड़ी खेप पर कोलारस पुलिस ने दी दबिश 6 लाख की शराब जप्त
शिवपुरी। कोलारस पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कंजरों द्वारा बनाई जा रही जहरीली शराब की बड़ी खेप जब्त की है। पकड़ी गई जहरीली शराब की कीमत लगभग 6 लाख रुपए से अधिक मापी गई है। मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने अवैध शराब को जमीन के काफी अंदर ड्रमों में भरकर गाढ़ दिया था जिसको निकलवाने के लिए पुलिस को जेसीबी बुलवाने पड़ी।
कोलारस टीआई आलोकसिंह सिंह भदौरिया को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम सिद्धपुरा चौकी लुकवासा में कंजरों के डेरों पर काफी मात्रा में अवैध शराब बनाई व बेची जा रही है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर एसपी राजेशसिंह व एएएसपी, एसडीओपी कोलारस ने तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही मय दल बल के मौके पर पहुंचकर दबिश दी। दबिश के दौरान पंकज कंजर एवं रामपाल कंजर के घरों से 60-60 लीटर हाथ भट्टी जहरीला शराब मिली और जमीन के अंदर व आसपास शराब तथा अोपी जैसे पदार्थों के ड्रम गढ़े पाए गए जिसे जेसीबी मशीन बुलवाकर निकलवाए गए। पंकज कंजर के घर के सामने वाउंडश्री के अंदर जमीन के नीचे 7 ड्रम प्लास्टिम के जिसमें 200-200 लीटर ओपी जैसी शराब भरी मिली व रामपाल कंजर के घर से बाउंड्री के अंदर जमीन के नीचे 5 ड्रम प्लास्टि के 20-200 लीटर के भरे मिले। पकड़ी गई शराब की कीमत 6 लाख 12 हजार रुपए है। मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोलारस आलोकसिंह, उनि योंगेंद्रसिंह सेंगर, अंजलीसिंह, सउनि रामसिंह भिलाला, बृजेश यादव, गंधर्भसिंह मीणा, सलीम उल्ला खान, प्र.आर. नरेश दुबे, अवतारसिंह, सुभाष यादव, हरिओम, पुष्पेंद्र रावत, नीतूसिंह, अंकित जाट, गजरातसिंह, देशराज राठौर, दिविजयसिंह, परवेंद्र रावत, सुनील रघुवंशी, बलवीर सेंगर, चालक आशुतोष, बलराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।