प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
शिवपुरी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में जल्द ही समस्याओं का निराकरण करने की बात कर कोरोना गाइड लाइन के अनुसार कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल खोलने की मांग रखी। ज्ञापन जिलाध्यक्ष विनोद शर्मा के नेतृत्व में सौंपा गया।
इन समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
1. कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों को कोरोना गाइड लाइन के अनुसार जल्द खोला जाए।
2. आरटीई की राशि का वर्ष 2011-12 से लेकर वर्तमान वर्ष तक का भुगतान संस्थानों को अति शीघ्र करवाया जाए।
3. कक्षा 1 से 8वीं तक की मान्यता का नवीनीकरण विगत वर्षों की तरह एमपी ऑनलान के माध्यम से आवेदन करने एवं सभी स्कूलों की मान्यता का नवीनीकरण कराने के आदेश जारी किया जाए।
4. हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल की मान्यता का नवीनीकरण संभागीय संयुक्त संचालकों द्वारा अमान्य किया गया है सभी स्कूलों की मान्यता का नवीनीकरण करने के आदेश जारी किए जाएं।
5. जिन हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों द्वारा मान्रूता नवीनीकरण के लिए किन्हीं कारणवश आवेदन नहीं कर सके वह संस्थआों को आवेदन करने के लिए एक अवसर दें।