शहर के सियामैरिज गार्डन के पास ट्रक ने स्कूटी सवार बाप-बेटे में मारी टक्कर, बाइक सवार को भी उड़ाया
शिवपुरी। यातायात विभाग के लाख प्रयास के बावजूद भी शहर में भारी वाहनों का प्रवेश थमने का नाम नहीं ले रहा है और इन्हीं भारी वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। साेमवार को शहर के सियामैरिज गार्डन के पास राजस्थान पास एक ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए स्कूटी सवार बाप-बेटों में टक्कर मार दी इतना ही नहीं एक बाइक सवार को भी उड़ा दिया। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई और ट्रक के चालक को पुलिस ने धर-दबोचा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर के समय स्कूटी पर सवार होकर कपिल राठौर 25 वर्ष अपने पिता मुकेश राठौर 60 वर्ष निवासी फतेहपुर रोड के साथ जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे एक चालक ने तेज रफ्तार स ट्रक का चलाते हुए सिया मैरिज गार्डर के पास स्कूल सवार पिता-पुत्र में टक्कर मार दी। टक्कर लगने ही स्कूटी पर सवार पिता-पुत्र नीचे गिर गए और घायल हो गए। इसके बाद ट्रक चालक ने वाहन को राेका नहीं आैर मुकेश पुत्र लक्ष्मीनारायण राठौर 50 वर्ष निवासी 28 नंबर कोठी की बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह भी घायल हाे गए। घटना के बाद माके पर भीड़ एकत्रित हो गई और लोगों ने ट्रक के ड्रायवर का दबाेच लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां चालक को गिरफ्तार कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।