आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सोनसिरैया आजीविका उत्सव प्रदर्शनी का आयोजन

शिवपुरी - शिवपुरी में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आयोजित सोनचिरैया आजीविका उत्सव द्वारा आज अग्रसेन चौक पर नगर पालिका द्वारा आज दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत जो समूह संचालित है उनको सोनचिरैया आजीविका मिशन द्वारा जो 22 तारीख से आयोजित की गई है जो 31 अक्टूबर तक यह प्रदर्शनी चलेगी। यहां जो शहरी क्षेत्र के समूह जो अपने हाथों से उत्पाद कर रहे है जैसे बरी, पापड़ इत्यादि वह यहां उसको प्रदर्शनी में रखकर बेच रहे है।