कमलनाथ ने साधा पीएम मोदी पर निशाना उनकी दाढ़ी की तरह बढ़ रही है महंगाई

बुरहानपुरः मध्य प्रदेश की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव अब अंतिम चरण में हैं. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर प्रचार किया. बुरहानपुर में उन्होंने एक सभा में पीएम मोदी और सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने महंगाई की तुलना पीएम मोदी की दाढ़ी से कर दी. 

कमलनाथ ने बुरहानपुर की चुनावी सभा में महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ''वह जो दाढ़ी वाला दिल्ली में बैठा है उसकी दाढ़ी बढ़ती जा रही है, जैसे-जैसे पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती है, महंगाई बढ़ती है उनकी दाढ़ी 1 इंच बढ़ जाती है.'' कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि ''मैंने खुद शिवराज जी को कोरोना की दूसरी लहर में सावधान किया था लेकिन उन्होंने कोरोना को लेकर कोई प्रबंध नहीं किए ,वह तो कोरोना को डरोंना बताते रहे. आप सभी ने देखा कि किस प्रकार ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन का निर्यात करते रहे और देश में लोग इसके लिये भटकते रहे. अब इनके पाप का घड़ा भर चुका है. उन्होंने जनता को घंटी बजाकर संदेश देने की बात कही.