राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
करैरा - शासकीय स्नातक महाविद्यालय करैरा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर के वरिष्ठ साहित्यकार सतीश श्रीवास्तव जी रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार युगल किशोर शर्मा एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष हेमन्त शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एल.एस. बंसल ने की। प्राचार्य द्वारा अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 कौशल विकास एवं स्वरोजगार के नये अवसर सृजित करेगी। इस नीति में विद्यार्थी यदि एक वर्ष का अध्ययन कर महाविद्यालय छोड़ता है तो उसे एक वर्षीय स्नातक का प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। यदि कोई दो वर्ष की पढाई पूरी करने के बाद आगे अध्ययन नहीं कर पाता है तो उसे दो वर्षीय स्नातक डिप्लोमा प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार यदि कोई विद्यार्थी तीन वर्ष की पढाई पूर्ण करता है तो उसे स्नातक की डिग्री प्रदान की जायेगी। इसके अलावा यदि कोई विद्यार्थी चार वर्ष की पढ़ाई करता है तो उसे ऑनर्स विथ रिसर्च की डिग्री प्रदान की जायेगी। नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों के लिए मल्टी एंट्री एवं मल्टी एक्जिट की सुविधा भी दी गई है जिसमें विद्यार्थी जब चाहे महाविद्यालय छोड़ सकता है और जब चाहे पुन: महाविद्यालय में प्रवेश ले सकता है। इस शिक्षा नीति में आर्ट संकाय का विद्यार्थी अगर साइंस व कॉमर्स के विषय में रूचि रखता है तो वह इन संकाय के विषयों का भी अध्ययन कर सकता है इसी प्रकार साइंस एवं कामर्स के विद्यार्थी भी अन्य संकाय के विषयों का भी अध्ययन कर सकते हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. मलकीत सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में क्रेडिट सिस्टम पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन अतिथि विद्वान डॉ. दिलीप सिंह तोमर ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. देवेन्द्र कदम, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ. शाहीन नाज, डॉ. हेमलता शर्मा, मो. हनीफ खांन, अक्षित श्रीवास्तव, नीरज कुशवाह एवं अनेक छात्र छात्राऐं उपस्थित रहे।
Tags:
शिवपुरी