बाढ़ के भरे पानी को सुखाने चल रहा था कूलर करंट लगने से बालक की मौत

खोड -मामला भौती थाना अंतर्गत खोड़ चौकी का है। जहां पर हाल ही के दिनों में आई बाढ़ का पानी गांव के अनेको घरौ मै भर गया था। जैसे तैसे पानी को खाली  कर घर को सुखाने के लिए कूलर चलाया इसी दौरान विद्युत का तेज प्रवाह आया और कूलर में लगे तारो मै आग लग गई जिसकी चपेट में आने से जीवन पुत्र बद्री कारपेन्टर 8 वर्षीय मासूम की करंट से झुलसने के कारण मौत हो गई। मासूम की हुई दर्दनाक मौत के बाद क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर पीएम कराया जा रहा है।