चोरो के हौसले बुलंद पुलिस लाइन में ही लगा दी चोरों ने सेंध

शिवपुरी - शहर में पुलिस लाइन शिवपुरी स्थिति दो सरकारी आवासों के अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ दिए और टीआई के आवास से 55 हजार की टीबी सहित गृहस्थी का सारा सामान समेटकर ले गए। भटनावर चौकी प्रभारी के आवास से सिलाई मशीन व कपड़े चोरी गए हैं। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन शिवपुरी में कार्यवाहक टीआई मनीष सिंह चौहान और पोहरी थाने की भटनावर चौकी प्रभारी एसआई बलवंत ढिल्लन के आवास के अज्ञात चोरों ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात ताले तोड़ दिए। अज्ञात चोर टीआई चौहान के आवास से पानी की मोटर 10 हजार, तीन पंखे 4500, एक ड्रम बर्तन 5 हजार, जूते व सेंडिल 12 हजार, एलईडी टीवी 55 हजार रु., दो सिलेंडर 5 हजार, मिक्सी 4 हजार, हेयर स्टेटनर 1500, कपड़े 10 हजार, सेटअप बॉक्स व स्टेबलाइजर 5 हजार रु. कीमत का चोरी गया है।