मड़ीखेड़ा डैम के गेट खोलने में लापरवाही बरतने वाले कार्यपालन यंत्री को हटाया

शिवपुरी। मौसम विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज कर समय पर मड़ीखेड़ा डैम के गेट न खोलने की लापरवाही के कारण शिवपुरी सहित ग्वालियर और दतिया में बाढ़ के हालात बने। इस वजह से जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता मदनसिंह डाबर ने डैम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री एसके अग्रवाल को हटाकर राजघाट नहर परियोजना में स्थानांतरित कर दिया है। उनकी जगह सहायक यंत्री मनोहर बोराटे मड़ीखेड़ा डैम के कार्यपालन यंत्री का प्रभार सौंपा गया है।

दो अगस्त को जिले में बाढ़ की स्थिति बन गई। तब तक भी मड़ीखेड़ा डैम के गेट नहीं खोले गए थे। जब डैम का स्तर अधिकतम लेवल को छूने की स्थिति में पहुंच गया तब सोमवार रात डैम के आठ गेट खोले गए। इसके बाद पूरे 10 गेट खोल दिए गए। पहली बार डैम के गेट 9 मीटर तक खोले गए जिससे नरवर, सेवढ़ा, भिरतवार आदि में सिंध उफान पर आ गई। गेट खोलने के पहले ठीक से चेतावनी तक भी जारी नहीं हो पाई थी।