अब ग्रामीण क्षेत्र में भी महिलाएं और बालिकाएं सीखेंगे ब्यूटी पार्लर के टिप्स

शिवपुरी - राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से ग्राम गुगरीपुरा विकासखंड शिवपुरी में  आज सोमवार से 15 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण आयोजन किया गया है।
इस प्रशिक्षण के द्वारा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं और बालिका अपनी आजीविका को बढ़ाएंगे। साथ ही स्वयं के निखार हेतु जरूरी जानकारी सीखेंगे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 दिवसीय है और जतन उजाला सेवा संस्था शिवपुरी द्वारा प्रदाय किया जा रहा है। प्रशिक्षण में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पश्चात इनको सर्टिफिकेट और इंसेंटिव के रूप में ₹750 प्रति महिला हितग्राही को दिए जाएंगे। वर्तमान में अभी 30 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं।