बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी और कर्मचारी, कलेक्टर ने दिए निर्देश

शिवपुरी - कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि इस समय जिले में आपदा की स्थिति है। ऐसे में सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी स्थल पर सक्रिय रहें। कोई भी अधिकारी और कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। यदि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय से अनुपस्थित होता है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई है वह उसका निर्वहन करें। अपने अधीनस्थ सहायक और अन्य कर्मचारियों को भी निर्देशित करें। इस समय आपदा की स्थिति में प्रभावित ग्रामों को मदद पहुँचाना हमारी जिम्मेदारी है। लोगों को हुई क्षति की जानकारी  के लिए सर्वे कार्य किया ।