आदिवासी दिवस पर आदिवासी महिलाओं को उपचार के नाम पर मिली गालियां, नहीं मिला उपचार
मामला भौंती थाना क्षेत्र के मनपुरा स्वास्थ्य केन्द्र का
शिवपुरी- विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी महिलाओं को उपचार के नाम पर उपचार तो नहीं मिला लेकिन उन्हें जातिसूचक गालियां जरूर मिल गई। मामला भौंती थाना क्षेत्र के मनपुरा स्वास्थ्य केन्द्र का है जहां पदस्थ चिकित्सक के द्वारा आज 9 अगस्त आदिवासी दिवस होने के बाद भी चिकित्सक ने चिकित्सा धर्म ना निभाते हुए आदिवासी महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की और उनका उपचार भी नहीं किया। इस मामले को लेकर महिलाओं ने संबंधित पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग को लेकर आवेदन दिया है।
शिकायती आवेदन में ग्राम ग्राम दुल्हई की रहने वाली आदिवासी महिलाऐं गिरजा आदिवासी व राजकुमारी आदिवासी ने बताया कि वह सोमवार के रोज अपना स्वास्थ्य खराब होने के चलते भौंती थाना क्षेत्र के मनपुरा स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंची थी जहां पदस्थ चिकित्सक डॉ.रोहित भदकारिया के द्वारा इन महिलाओं का उपचार नहीं किया गया और आदिवासी समाज की होने के चलते इन महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हुए चिकित्सक के द्वारा जातिसूचक गालियां दी गई और उपचार भी नहीं किया। इन आदिवासी महिलाओं ने बताया कि वह बीमार थी इसलिए स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार कराने आई थी यहां उनके साथ ग्राम के ही कमल सिंह आदिवासी व कपूरी आदिवासी भी थी जिन्होंने भी चिकित्सक डॉ.भदकारिया के समक्ष अपने उपचार की बात कही लेकिन चिकित्सक ने महिलाओं के साथ बदतमीजी करते हुए उनका उपचार नहीं किया बल्कि गालियां देकर स्वास्थ्य केन्द्र से भगा दिया। बाद में इन आदिवासी महिलाओं ने ग्राम के ही जागरूक लोगों के माध्यम से निजी चिकित्सक से उपचार कराया और दवा लेकर अपने घर को रवाना हुई। गिरिजा व राजकुमारी आदिवासी ने स्वास्थ्य केन्द्र मनपुरा के चिकित्सक डॉ.रोहित भदकारिया के विरूद्ध इस तरह के व्यवहार के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर एक शिकायती आवेदन पुलिस थाना भौंती में दिया है।
Tags:
शिवपुरी