नेशनल ह्यूमन राईट्स ऑर्गेंनाईजेशन में वरिष्ठ जेलर मौर्य का होगा दिल्ली में सम्मान
शिवपुरी-मानव अधिकारों हितों के संरक्षण को लेकर कार्यरत संगठन नेशनल ह्यूमन राईट्स ऑर्गेनाईजेशन के द्वारा आगामी 21 सितम्बर को द लीला एम्बीशन कॉन्वेंशन होटल नई दिल्ली में इंडियन आईकॉन अवार्ड 2021 का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ जेलर व्ही.एस.मौर्य का व्ही.व्हीआईपी गेस्ट के रूप में विशेष सम्मान दिल्ली में होगा। इसे लेकर जेलर मौर्य को कार्यक्रम में व्हीव्हीआईपी गेस्ट के रूप में भी आमंत्रित किया गया है। वरिष्ठ जेलर व्ही.एस.मौर्य ने बताया कि मानव सेवा और मानव अधिकारों को लेकर नेशनल ह्यूमन राईट्स ऑर्गेंनाईजेशन संस्था के द्वारा समाजसेवा, पीडि़त मानवता व विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करने पर संस्था के द्वारा संपूर्ण देश भर से ऐसी प्रतिभाओं को निखारा जाता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में मानव सेवा के लिए कार्य किया हो और वह दूसरों के लिए मार्गदर्शक के रूप में वर्तमान में भी कार्यरत है इसी कारण से इंडियन आईकॉन अवार्ड 2021 का यह पुरूस्कार दिल्ली में दिया जाएगा। बता दें कि जेलर मौर्य के द्वारा जेल अधीक्षक के रूप में शिवपुरी, मुरैना, श्योपुर में अपनी सेवाऐं दी जहां कैदियों के जीवन में बदलाव करते हुए उन्हें अपराध से दूर रहने की ना केवल सीख दी बल्कि कई कैदी अपने जीवन स्तर में सुधार आकर आज विकास की मुख्यधारा में अग्रणीय रूप से अपने परिवार और समाज के साथ मिलकर रह रहे है। बीपीएम जयहिंद मिशन व संत रैदास लोक कल्याण संस्था के द्वारा सेवाभावी कार्यों को भी उनके द्वारा किया गया है शहीदों की शहादत में पैदल मशाल यात्रा भी दो दर्जन से अधिक बार निकाली जा चुकी है, इसके साथ ही जेल में अशिक्षित कैदियों को शिक्षित किया गयाए जेल में कैदियों को विधिक सहायता दिलाई गईए समाजसेवा और मानव सेवा के अनेकों कार्य किए गए जिसे लेकर संस्था के द्वारा जेलर श्री मौर्य को आगामी 21 सितम्बर को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में व्हीव्हीआईपी गेस्ट के रूप में आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा। इसे लेकर जेलर मौर्य को उनके शुभचिंतकों, परिजनों व गणमान्य नागरिकों सहित अंचल भर के लोगों ने बधाई शुभकामनाऐं दी है।
Tags:
शिवपुरी