लोक अदालत : 542 प्रकरणों का हुआ निराकरण, वसूला 1.36 करोड़ का राजस्व
शिवपुरी। जिला न्यायालय परिसर में आयोजित की गई नेशनल लोक अदालत में बिजली, नगर पालिका, बैंकऋण, लोन सहित अन्य विभागों के न्यायालय में लंबित पड़े प्रकरणों का आपसी समझौते कराकर समाधान किया गया। नेशनल लोक अदालत में जहां राजस्व के मामलों का निराकरण किया गया है। वहीं पारिवारिक कलह के कारण न्यायालय में पहुंची दंपत्तियों का समझौता कराकर सुलह कराई गई। शनिवार को आयोजित की नेशनल लोक अदालत में कुछ 3248 प्रकरण रखे गए। जिसमें 542 प्रकरणों का आपसी समझौते के आधार पर मौके पर निराकरण कराया गया। प्रकरणों के निराकरण की वसूली के लिए 2 करो? 51 लाख 23 हजार 987 रुपये का अवार्ड पारित 1460 लोगों को लाभांवित किया गया। इसके साथ ही लोक अदालत में कुल प्रीलिटिगेशन 5789 प्रकरण रखे गएए जिनमें से 1022 प्रकरण का निराकरण करके 1 करोड़ 35 लाख 81 हजार 398 रुपये के राजस्व की मौके पर वसूली की गई।
तहसील स्तर पर लगी लोक अदालतराष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में शनिवार को जिला एवं तहसील न्यायालय करैरा, पिछोर, कोलारस, पोहरी एवं खनियांधाना में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायालय में लंबित पड़े सिविल, फौजदारी, विद्युत, परिवार सहित अन्य समझौतयुक्त मामलों का आपस में समझौता कराकर निराकरण कराया गया। वहीं कुटुम्ब न्यायालय में दूर रह रहे पति.पत्नी के बीच समझाइस देकर सुलह कराई। सुलह के बाद पति.पत्नी को वरमाला पहनवाकर आगे के दांपत्य जीवन को सुखमय बिताने की शपथ दिलाई गई।
जिला न्यायाधीश विनोद कुमार के मुख्यातिथ्य में लगी लोक अदालत
नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनोद कुमार के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश शिवपुरी उमेश कुमार श्रीवास्तवए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रमोद कुमार एवं अन्य न्यायाधीशगण मौजूद रहे। एडीआर भवन में उपिस्थत अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया।शिवपुरी के समस्त न्यायाधीशगण,अभिभाषकगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टाफ व अधिकारीगण मौजूद रहे। नेशनल लोक अदालत में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए मुख्यालय एवं तहसीलों में कुल 28 खंडपीठ का गठन किया गया।