आस्था के आगे कोरोना वायरस ने टेके घुटने बाकडे हनुमान पर उमड़ा जनसैलाब

मंदिरो पर नही दिखी कोरोना वायरस की दहशत


शिवपुरी। कोरोना वायरस को लेकर इन दिनों कहर पूरे विश्व भर में बरपा हुआ है। एक ओर जहां दूर अन्य देशों में हजारों लेागों की मौत हो चुकी है तो वहीं इस कोरोना का कहर अब भारत देश में भी आ गया है और अब तक 96 मरीज कोरोना के चिह्नित किए गए जिसमें एक कोरोना संक्रमित महिला की  जान तक जा चुकी है l कोरोना वायरस से सरकारें डरी हुई है, चिकित्सा विभाग की जान हलक में अटकी हुई है l लेकिन इस बीच शिवपुरी के मंदिरों की जो झलक है । उस पर कोरोना का किसी भी तरह का डर नहीं दिखाई दे रहा। दरअसल वायरस का प्रभाव ज्यादा नहीं फैले इसलिए सरकार और चिकित्सा विभाग ने एडवाजरी जारी की है कि लोग भीड़ भरी जगहों पर कम से कम जाएं लेकिन आस्था के आगे यह एडवाजरी बौनी साबित हो रही है। 

हनुमानजी के मंदिरो पर उमड़ा जनसैलाब

शिवपुरी नगर का अति प्राचीन और श्रद्धा का केंद्र बांकडे  हनुमानजी । यहाँ प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हज़ारो श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है । लेकिन कोरोना वायरस का दहशत हर तरफ देखने को मिल रहा है । लोगो ने मास्क पहनना चालू कर दिया घर से जरूरी काम के लिए सिर्फ बाहर निकल रहे है । सरकार ने भी स्कूल, कॉलेज के साथ अब आंगनबाड़ी और सिनेमा हॉल भी बंद कर दिए है । लेकिन इन सब पर भक्तों की आस्था हावी होती नजर आ रही है । यही कारण है की आज मंगलवार को  मंदिरो पर श्रद्धालुओं में कोरोना की दहशत देखने को नहीं मिली । वह पूरी आस्था के साथ बांकड़े हनुमानजी के मंदिर पर दर्शन करने पहुँचे । मंदिर पर श्रद्धालुओं ने ना ही मास्क का उपयोग किया ना ही सेनेटाइजर का । वह खुलेआम आस्था के रंग भी डुबे नज़र आये । आज बांकड़े हनुमानजी पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने जमकर ठुमके लगाये । यही हाल शहर में स्थित खेड़ापति मंदिर पर देखने को मिला वहां भी श्रद्धालुओं का जामबाड़ा लगा रहा ।