जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु दवा का वितरण होगा
शिवपुरी-शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आर्सेनिकम एलबम-30 दवा का प्रातः 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक तथा शाम 04 बजे से 06 बजे तक वितरण किया जाएगा।
शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय शिवपुरी के ओपीडी प्रभारी श्री राकेश डागोर ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आर्सेनिकम एलबम-30 का वितरण पुरानी शिवपुरी स्थित शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय से किया जाएगा। दवा का सेवन व्यक्ति को खाली पेट करना है। पंचकर्म विशेषज्ञ की सेवायें भी शनिवार और सोमवार को प्रारंभ कर दी गई है। इसी दौरान पंचकर्म विशेषज्ञ डाॅ.अनिल वर्मा उपलब्ध रहेंगे। जोड़ो में दर्द, पैरालइसिस या अन्य किसी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति जिनके हाथ, पैर, घुटने एवं जोड़ो में दर्द होते हैं निःशुल्क पंचकर्म सेवा का लाभ लें। जिला चिकित्सालय ओपीडी में सोमवार से लेकर बुधवार तक डाॅक्टर अभिषेक तोमर गुरूवार से लेकर शनिवार तक डाॅ.अभिषेक गोयल उपलब्ध रहेंगे। आयुष विंग और वार्ड नम्बर 11 में भी दवाई उपलब्ध रहेगी।
शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय शिवपुरी के ओपीडी प्रभारी श्री राकेश डागोर ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आर्सेनिकम एलबम-30 का वितरण पुरानी शिवपुरी स्थित शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय से किया जाएगा। दवा का सेवन व्यक्ति को खाली पेट करना है। पंचकर्म विशेषज्ञ की सेवायें भी शनिवार और सोमवार को प्रारंभ कर दी गई है। इसी दौरान पंचकर्म विशेषज्ञ डाॅ.अनिल वर्मा उपलब्ध रहेंगे। जोड़ो में दर्द, पैरालइसिस या अन्य किसी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति जिनके हाथ, पैर, घुटने एवं जोड़ो में दर्द होते हैं निःशुल्क पंचकर्म सेवा का लाभ लें। जिला चिकित्सालय ओपीडी में सोमवार से लेकर बुधवार तक डाॅक्टर अभिषेक तोमर गुरूवार से लेकर शनिवार तक डाॅ.अभिषेक गोयल उपलब्ध रहेंगे। आयुष विंग और वार्ड नम्बर 11 में भी दवाई उपलब्ध रहेगी।
Tags:
शिवपुरी