शिवपुरी पुलिस द्वारा हत्या के पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिवपुरी - चौकी मगरौनी थाना नरवर पर बीती 27 अगस्त की रात्रि फरियादिया ने रिपोर्ट की कि वह अपने पति के साथ अपने भाई के घर से अपने घर जा रही थी रास्ते में दो लोग विवाद कर रहे थे तो मेरे पति द्वारा उन्हें समझाने पर एक व्यक्ति नाराज हो गया उसने अपने अन्य 5 साथियों के साथ मेरे पति के साथ गाली-गलौज किया एवं मारपीट की जिससे मेरा पति घायल हो गया और बेहोश हो गया जहां से मैं उसे अस्पताल ले गई अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई। उक्त  रिपोर्ट पर से थाना नरवर में  अपराध क्रमांक 221/2021 धारा 147,294,323,302 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लिया गया। 

उक्त प्रकरण को पुलिस अधीक्षक श्री श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा गंभीरता से लेकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी करैरा श्री जी डी शर्मा के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी नरवर द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

चौकी प्रभारी मगरौनी उपनिरीक्षक मुकेश दुबोलिया को आरोपीगणों की तलाश के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि  गढ़ोली तिराहा भितरवार रोड पर प्रकरण के आरोपी कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं..सूचना से   वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, अवगत कराने पर से थाना प्रभारी नरवर निरीक्षक मनीष शर्मा के मार्गदर्शन  में चौकी प्रभारी मगरौनी उपनिरीक्षक मुकेश दुबोलिया पुलिस टीम  लेकर  मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे वहां पहुंच कर देखा की 5 लोग खड़े हुए हैं जिनके पास गए तो भागने का प्रयास करने लगे हमराह फोर्स की मदद से पकड़ कर गिरफ्तार किया गया । आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर न्यायिक हिरासत में उपजेल करेरा भेजा गया है..प्रकरण में केवल एक आरोपी की गिरफ्तारी शेष है जिसकी लगातार तलाश की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक मुकेश दुबोलिया चौकी प्रभारी मगरौनी, एएसआई भूपेंद्र परमार,मुरारी यादव,कार्यवाहक प्रधान आरक्षक विपिन यादव,मलखान परिहार,आरक्षक देवेन्द्र परिहार,भारत बघेल,शैलेन्द्र सिंह,साहिल खान,आलोक और नितिन की सराहनीय भूमिका रही।