स्कूल, काॅलेज एवं कोचिंग क्लासेंस 31 मार्च तक बंद रहेंगे
शिवपुरी - विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड-19 (कोरोना वायरस) रोग के फैलने की गंभीर स्थिति को देखते हुए इसे महामारी घोषित किया गया है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कोविड-19 (कोरोना वायरस) के मौजूदा प्रकोप को देखते हुए स्कूल, काॅलेज, कोचिंग क्लासेंस, सिनेमा हाॅल, मैरिज हाॅल, सार्वजनिक पुस्ताकलयों, वाटरपार्क, जिम तथा स्वीमिंग पूल्स, आंगनवाड़ी केन्द्र को 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए है।
जिला मजिस्ट्रेट ने कर्मचारियों की वायोमेट्रिक उपस्थिति, आधिकारिक यात्रा, प्रशिक्षणों तथा सार्वजनिक समारोहों को भी 31 मार्च तक स्थगित किया है। इसके साथ ही धार्मिक समारोहों को कम से कम करने के लिए धार्मिक प्रमुखों से अपील की है। 20 से अधिक लोगों की सभाओं के आयोजन को रोकने के लिए भी कानूनी उपाय तथा विशेष तैयारियों एवं आपदा स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान भी किए जाएगें।
जिला मजिस्ट्रेट ने कर्मचारियों की वायोमेट्रिक उपस्थिति, आधिकारिक यात्रा, प्रशिक्षणों तथा सार्वजनिक समारोहों को भी 31 मार्च तक स्थगित किया है। इसके साथ ही धार्मिक समारोहों को कम से कम करने के लिए धार्मिक प्रमुखों से अपील की है। 20 से अधिक लोगों की सभाओं के आयोजन को रोकने के लिए भी कानूनी उपाय तथा विशेष तैयारियों एवं आपदा स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान भी किए जाएगें।
Tags:
शिवपुरी