दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहे ससुरालीजनों पर मामला दर्ज
शिवपुरी। फिजीकल थाना अंतर्गत पुलिस ने विवाहित युवती रिजवाना पत्नि इश्तियाक कुरैशी उम्र 26 साल निवासी मोतीबाबा मंदिर के पीछे सईसपुरा की रिपोर्ट पर दहेज के लिए प्रताडित करने के आरोप में पति इश्तियाक कुरैशी, सास सिद्धिक कुरैशी और सास नूरजहां के खिलाफ भादवि की धारा 498ए, 294, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। युवती रिजवाना ने बताया कि उसका विवाह आरोपी इश्तियाक छारबाग कसाई मौहल्ला श्योपुर से हुआ था। विवाह के कुछ सालों तक तो ठीक था लेकिन इसके बाद उसका पति उससे दहेज की मांग करने लगा एवं उसके ससुरालजनों ने उसे प्रताडित किया और गंदी-गंदी गाली दी। जब उसने दहेज लाने से मना कर दिया तो आरोपीगणों ने उसकी मारपीट कर घर भगा दिया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद पीडित युवती अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ थाने पहुंची और दहेज प्रताडना का मामला दर्ज करा दिया।
Tags:
शिवपुरी