जनसुनवाई में साधा कागज पर भी कर सकते है आवेदन : एसडीएम पल्लवी वैद्य

शिवपुरी-पोहरी में जनसुनवाई मंगलवार के दिन अब आप साधा कागज पर लिखकर आप अपना आवेदन दे सकते है। पोहरी एसडीएम सुश्री पल्लवी वैध ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि अब हर मंगलवार को पोहरी में होने वाली जनसुनवाई में आवेदक को अब आवेदन करने के लिए  साधा कागज पर अपना आवेदन लिखकर अपनी समस्या दर्ज करा सकता है इसके अलावा यदि आप आवेदन लिखना नही जानते है तो भी आपका आवेदन एसडीएम कार्यालय में मौजूद पटवारी से भी लिखवा सकते है बात करे तो पोहरी एसडीएम पल्लवी वैद्य द्वारा गरीब जनता जिनके पैसे आवेदन आदि लिखने में खर्च हो जाते है जिसके चलते आवेदकों को परेशानी होती है अब आपको साधा कागज पर एसडीएम कार्यालय में आकर खुद लिखकर या पटवारी से लिखवा कर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। जब इस बात की जानकारी मौजूद लोगों को लगी तो एसडीएम पल्लवी वैद्य की कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यदि ऐसे अधिकारी क्षेत्र में मौजूद रहेंगे तो क्षेत्र में समस्यों का अंत जल्द हो सकता है।