शिवपुरी: फिजिकल थाना पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, वर्षों से फरार आरोपी को किया गिरफ़्तार खुफिया इनपुट पर की गई घेराबंदी
शिवपुरी: फिजिकल थाना पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, वर्षों से फरार आरोपी को किया गिरफ़्तार
खुफिया इनपुट पर की गई घेराबंदी, कमलागंज से दबोचा गया स्थायी वारंटधारी
शिवपुरी (क्राइम डेस्क)। जिले की फिजिकल थाना टीम ने लंबे समय से गिरफ्तारी से बचता फिर रहे एक स्थायी वारंटी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें पुलिस ने तेजी से कदम उठाते हुए घेराबंदी की और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया व्यक्ति दीपक खन्ना बताया गया है, जिसकी उम्र 32 वर्ष है और वह कमलागंज क्षेत्र स्थित आज़ाद मार्ग, घोषीपुरा का निवासी है। उस पर कई सालों से न्यायालय द्वारा जारी स्थायी वारंट लंबित था और वह लगातार फरारी काट रहा था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी को कमलागंज इलाके में संदिग्ध रूप से देखा गया था। सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए क्षेत्र में दबिश दी और सटीक पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने नियमानुसार आवश्यक दस्तावेज़ी प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। फिजिकल थाना प्रभारी ने बताया कि जिले में फरार आरोपियों की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी।
Tags:
शिवपुरी