ऑनलाइन मंच पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से उपजा विवाद, क्षत्रिय समाज ने सौंपा ज्ञापन

ऑनलाइन मंच पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से उपजा विवाद, क्षत्रिय समाज ने सौंपा ज्ञापन
महापुरुषों के प्रति अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल, समुदाय में नाराज़गी, सख्त कार्रवाई की मांग

शिवपुरी (एजेंसी रिपोर्ट)। जिले में सोशल मीडिया पर डाली गई एक आपत्तिजनक पोस्ट ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। मंगलवार को क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस प्रमुख को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपित के खिलाफ त्वरित दंडात्मक कदम उठाने की अपील की है।

सूत्रों के अनुसार, महाराणा प्रताप क्षत्रिय महासभा के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी रघुराज सिंह ने आरोप लगाया कि बालापुर निवासी शिशुपाल यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट से समाज के प्रतिष्ठित ऐतिहासिक व्यक्तित्वों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां साझा कीं, जिससे समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।

रघुराज सिंह के मुताबिक, पोस्ट के साथ-साथ उस पर आने वाले कई भड़काऊ प्रतिक्रियाओं ने भी सामाजिक सौहार्द को प्रभावित किया है और क्षेत्र में असंतोष का वातावरण बन गया है।

समाज के सदस्यों का कहना है कि ऐसे डिजिटल माध्यमों का दुरुपयोग कर सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश की जा रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

करणी संगठन के नेताओं ने प्रशासन से अपील की कि उक्त यूज़र के खिलाफ सख्त इलेक्ट्रॉनिक कानूनों के तहत मामला दर्ज किया जाए ताकि इस तरह की घटनाएं दोहराई न जा सकें।