मोहम्मदपुर में युवक ने कीटनाशक का सेवन किया, आत्महत्या का प्रयास, जिला अस्पताल में भर्ती, प्रेम प्रसंग के चलते जहर खाने की आशंका

 

 शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र में मोहम्मदपुर के एक युवक ने कीटनाशक दवा लेकर आत्महत्या की कोशिश की। युवक को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मदपुर निवासी छोटे लाल ने कीटनाशक का सेवन किया। प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर, युवक एक युवती के प्रति आकर्षित था। परिजनों का कहना है कि छोटे राम की उस युवती के साथ रोजाना बातचीत होती थी, लेकिन उनके बीच कोई गंभीर रिश्ता नहीं था।

बताया गया है कि युवक को जब खांसी हुई, तो उसने इसे खांसी की दवा समझ लिया और कीटनाशक पी लिया। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस इस घटना की उचित जांच कर रही है, जिससे वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।