शिवपुरी: तेज़ गति से आ रहे ट्रैक्टर को रास्ता देने में पलटी ट्रॉली, युवक की दर्दनाक मौत
शिवपुरी । मध्यप्रदेश के शिवपुरी ज़िले के पिछोर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर जान चली गई। घटना उस वक्त हुई जब युवक निर्माण सामग्री से लदी ट्रॉली में सवार होकर अपने निवास स्थान की ओर बढ़ रहा था।
प्राप्त विवरण के अनुसार, मृतक की पहचान अनुज यादव, उम्र लगभग 25 वर्ष, पिता सुरेश यादव, निवासी ग्राम रूरा, थाना थरेट, ज़िला दतिया के रूप में की गई है। वह खनियाधाना की ओर से ट्रॉली में सरिया और सीमेंट लेकर लौट रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में वाहन का संतुलन बिगड़ गया। इसी दौरान ट्रॉली का एक पहिया सड़क से नीचे चला गया, जिससे पूरा वाहन पलट गया और अनुज नीचे दब गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पिछोर पुलिस दल मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों और जेसीबी मशीन की सहायता से शव को मलबे के नीचे से बाहर निकाला गया। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
पुलिस द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि दुर्घटना का कारण बना ट्रैक्टर घटनास्थल से फरार हो गया, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी जितेन्द्र माबई ने पुष्टि की है कि अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और वाहन की तलाश जारी है।
Tags:
पिछोर