शराब तस्करी करते युवक को पुलिस ने पकड़ा, सब्जी बेचने की आड़ में कर रहा था तस्करी
शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है, जो सब्जी बेचने की आड़ में बाइक से अवैध शराब गांवों में पहुंचा रहा था।
थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार शाम आरोपी हरवीर मोंगिया निवासी रौंसर जागीर (जिला अशोकनगर) को पकड़ा गया। आरोपी की बाइक पर लदी सब्जियों की झोलियों से 200 क्वार्टर देसी प्लेन व 200 क्वार्टर देसी मसाला शराब बरामद की गई। कुल बरामद शराब की मात्रा 72 लीटर और बाजार कीमत लगभग 44 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी की बाइक (अनुमानित मूल्य 40 हजार रुपये) जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Tags:
बदरवास