शिवपुरी में युवती से संबंधों को लेकर विवाद, दो दोस्तों ने की तीसरे की हत्या
शिवपुरी शहर के पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में एक युवक की उसके ही दो दोस्तों ने चाकुओं से हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले युवक को शराब पिलाई, फिर उसकी हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक राहुल चौधरी (25), पेशे से निर्माण कार्य में मजदूर था। उसकी दोस्ती रविंद्र उर्फ बिट्टू परिहार और योगेन्द्र उर्फ छोटू जोशी से थी। राहुल का संबंध रविंद्र की मुंहबोली बहन से था, जिससे उसके परिवार में तनाव बढ़ रहा था। रविंद्र ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी।
हत्या की रात दोनों आरोपी राहुल को पार्टी के बहाने सतनवाड़ा स्थित पावर हाउस मैदान ले गए, जहां उसे शराब पिलाकर चाकू से गोद दिया गया और पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई। शव को पहचान से छिपाने के लिए कार में डालकर सुजवाया गांव के समीप जला दिया गया।
एसपी अमन सिंह राठौर ने बताया कि पुलिस ने 28 अप्रैल को सुजवाया के पास एक अज्ञात अधजला शव बरामद किया था। जांच में आरोपियों की पहचान हुई और हत्या में प्रयुक्त चाकू, कार, जले कपड़ों की राख व मोबाइल के टुकड़े भी जब्त किए गए हैं।
Tags:
शिवपुरी