आदिवासी परिवारों पर हमले के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी, जंगल से मिला हथियार और लूटा गया सामान
शिवपुरी के बैराड़ थाना क्षेत्र में आदिवासी परिवारों से लूट और छेड़छाड़ की घटनाओं में शामिल मुख्य आरोपी मुलायम उर्फ सड्डे यादव को पुलिस ने जमोनिया के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
13 अप्रैल को हुई इस वारदात में पांच अज्ञात बदमाश शामिल थे। गिरफ्तार आरोपी के पास से देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और लूटे गए जेवरात (चांदी जैसी धातु के पायजेब, पौचे, करधौनी, चेन) बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है और 1 मई को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अन्य एक आरोपी महेंद्र यादव अब भी फरार है।
Tags:
बैराड़